Mon. Nov 25th, 2024

संवेदनहीनता: गणतंत्र दिवस पर छात्राओं को नंगे/ठन्डे फर्श पर 3 घंटे तक बिठाया

राजकीय इंटर कालेज बुल्लावाला का मामला। जन प्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी, जांच की मांग की

देहरादून (Dehradun)। डोईवाला ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज बुल्लावाला (government inter college bullawala) में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम (republic day program) में छात्र-छात्राओं (students) को सर्दी (winter) के मौसम नंगे व ठन्डे फर्श पर बिठाया गया। बात एक-आध घंटे की नहीं है। छात्र-छात्राओं को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक पूरे 3 घंटे कड़कड़ाती सर्दी में ठन्डे फर्श पर बिठाया गया।


सुबह की कड़क ठंड में नंगे/ठन्डे फर्श पर बिठाने का कुछ छात्र-छात्राओं ने विरोध किया। उन्होंने प्रधानाचार्य से भी नाराजगी व्यक्त की। लेकिन, प्रधानाचार्य ने उनकी बातें अनसुनी कर दी। आरोप है कि उन्हें डरा-धमकाकर जमीन पर बैठने के लिए मजबूर किया गया।

मामले की जांच व जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

26 जनवरी यानी कल बुल्लावाला क्षेत्र में घना कोहरा था, ऐसे में प्रधानाचार्य का छात्र-छात्राओं को ठंड में बिठाए रखना उत्पीड़न से कम नहीं है। गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम चलता रहा और छात्र-छात्राएं ठंड से परेशान बैठे रहे। जनप्रतिनिधियों ने विभागीय अधिकारियों से ठंड में बच्चों को तीन घंटे जमीन पर बैठाए रखने की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य सहित जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *