Fri. Nov 22nd, 2024

टिहरी बांध विस्थापितों ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव

-सामुदायिक भवन टी-एस्टेट बंजारावाला में आयोजित किया गया अमृत महोत्सव कार्यक्रम। विस्थापितों ने लिया देश के विकास में योगदान देने का संकल्प।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। टिहरी बांध विस्थापितों ने टिहरी ग्रामीण मूल विस्थापित संघर्ष समिति के बैनरतले भारत का 75वां स्वतंत्रता दिवस (अमृत महोत्सव) धूमधाम से मनाया। सामुदायिक भवन टी-एस्टेट बंजारावाला में आयोजित अमृत महोत्सव में समिति के अध्यक्ष राजेंद्र असवाल व पार्षद नीलम उनियाल ने ध्वजारोहण किया।

समिति के अध्यक्ष राजेंद्र असवाल ने कहा कि लाखों शहीदों के बलिदान से देश स्वतंत्र हुआ। हमें उन शहीदों के संघर्ष और बलिदान को याद रखते हुए देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। हम सभी को ईमानदारी संकल्प लेना चाहिए कि देश के विकास, इसकी एकता और अखंडता के लिए निरंतर तत्पर रहेंगे। देश को विकास के पथ पर के जाने में सहयोग करना ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है। असवाल ने कहा कि देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया था। लेकिन, टिहरी रियासत एक अगस्त 1949 को स्वतंत्र हुई, उसी दिन टिहरी रियासत का विलय भारतवर्ष के साथ हुआ था।

कार्यक्रम में अतर सिंह रावत, नीलम उनियाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक बृजमोहन पैन्यूली, सचिव राजेंद्र सिंह राणा, उपाध्यक्ष सूरज मेहरा, विनित राणा, मधुबाला डंगवाल, बबलू पंवार, रमेश सिंह, कुलदीप पंवार, विनोद रावत, कविंद्र पंवार, रविन्द्र पडियार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *