एक की मौत: गंगा स्नान कर लौट रहे नोएडा के युवकों की कार पलटी
-बुधवार देर रात हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहे थे। इस दौरान दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर मंगलौर की समीप उनकी कार पलट गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सभी युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान सूरज (22) निवासी सेक्टर 19, ए-ब्लॉक नोएडा की मौत हो गई। जबकि, कार में सवार हिमांशु, अनुराग, संजय सैनी निवासी नोएडा गंभीर रूप से घायल हो गए।
हरिद्वार से लौट रहे युवकों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि, 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा निवासी चार युवक बुधवार देर रात हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहे थे। इस दौरान दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर मंगलौर की समीप उनकी कार पलट गई।
राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सभी युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान सूरज (22) निवासी सेक्टर 19, ए-ब्लॉक नोएडा की मौत हो गई। जबकि, कार में सवार हिमांशु, अनुराग, संजय सैनी निवासी नोएडा गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी। घटना किस प्रकार हुई है। इसका अभी पता नहीं चल पाया है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से सूरज की मौत हो गई है। अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ट्रक की टक्कर से कार सवार की मौत
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के मुताबिक कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के रावली महदूद निवासी दीपक वर्मा किसी काम से रुड़की गए थे। देर रात वह कार से अपने घर रावली महदूद लौट रहे थे। जब वह कार से पतंजलि फ्लाईओवर पर पहुंचे तो सामने से तेजी गति से आ रहे ट्रक ने उनकी कार की टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार में सवार दीपक वर्मा (45) की मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।