Sat. Nov 23rd, 2024

राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम घोषित

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। उत्तराखंड आरएसएफ़आइ यूनिट रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से उत्तराखंड स्टेट रोलर स्केटिंग टीम में चयनित खिलाड़ियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। दिल्ली और मोहाली में 11 से 22 दिसंबर 2021 तक रोलर फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 59 वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। इसमें उत्तराखंड के खिलाड़ी भाग लेंगे। इससे पहले इन खिलाड़ियों का ट्रायल 16 नवंबर को आयोजित किया गया था। इसमें 125 खिलाड़ियों ने भाग लिया। ये ट्रायल द स्केटिंग रिंक टॉन्सब्रिज स्कूल सुभारती अस्पताल देहरादून के पास में आयोजित किया गया।

रोलर स्केटिंग के विभिन्न विषयों जैसे स्पीड, रोलर हॉकी, इनलाइन फ्रीस्टाइल, इनलाइन हॉकी, रोलर फ्रीस्टाइल, डाउनहिल और एल्पाइन, रोलर डर्बी, स्केटबोर्डिंग, स्कूटर आदि में खिलाड़ी भाग लेंगे। समन्वयक शांतनु मांगलिक व यति गुप्ता ने बताया कि चंडका पवन और अजय वर्मा उत्तराखंड राज्य से पहली बार इनलाइन अल्पाइन एवं आर्टिस्टिक प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

चयनित खिलाड़ियों के नाम

क्वाड बॉयज़- 5 से 7 साल- 1.नैवेद्य नेगी, 2-आरव रोतेला, सात से नौ साल-1.प्रशिध, 2-वीरज, 3-युग मांगलिक, नौ से 11 साल -1-धेर्या, 2-अनहद, 3-जतिन कटारिया, 11-14 वर्ष- 1-आदित्य, 2-दिव्यम, 3-देवशीश, 14-17 वर्ष-1.अक्षत.जोहरी, 2.गौरव-मलिक, 3.आयुष गुप्ता, 17 प्लस में 1.अभय, 2.सिद्धार्थ जैन, 3-अनमोल

क्वाड गर्ल्स- पांच से सात साल वर्ग में 1. प्रिशा, 2-बानी रावत, सात से नौ साल सौमा, 2-वर्णिका गोस्वामी, 9 से 11 साल -1-ओनी भट, 2-नीशिता, 11 से 14 साल- 1-मीमांसा नेगी, 2-अग्रिमा भट्ट, 3-अपूर्वा, 14 से17 वर्ष-1. आकृति, 2. सोनाक्षी, 3. जाह्नवी खान।

इनलाइन बॉयज़- पांच से सात साल वर्ग में 1.प्रियांशु, 2-कार्तिक, सात से नौ साल-1.हर्शिल वासुदेव, 2-अजय, 9 से 11 साल -1-आयुष, 2-अरुश पाल, 3-कृष रावत, 4.आयुष्मान भट, 11 से 14 वर्ष, 1-विश्वाश, 2-गौरंग, 3-जय चंदा, 4- अनंत, 14 से 17 वर्ष-1.कृष्णा, 2.संश, 17 प्लस आयु वर्ग में 1.राघव, 2.आबान।

इनलाइन गर्ल्स- नौ से 11 साल-आरवी रावत 2-नक्षत्र,
इनलाइन आर्टिस्टिक के 17 प्लस आयु वर्ग में 1.अजय वर्मा,
इनलाइन-अल्पाइन-17 प्लस आयु वर्ग में 1.चंडका वेंकट पवन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *