आरएसएस स्वयं सेवकों ने हरेला पर रोपे 550 पौधे
देहरादून। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर देहरादून ने उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला का शुभारंभ तिलक रोड स्थित प्रान्त कार्यलय से किया। वहां पर प्रांत प्रचारक युद्धवीर ने पौधरोपण किया। इसके बाद शहरभर में स्वयं सेवकों ने पौधरोपण किया। गुरुवार को दून महानगर में 550 पौधे रोपे गए।
प्रांत प्रचारक युद्धवीर ने कहा कि नगरों में चिन्हित स्थानों पर इस सप्ताह में 8000 पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिसे स्वयंसेवक निश्चय ही पूरा करेंगे। देहरादून महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में औषधीय व फलदार पौधों का रोपण कर प्रकृति का पूजन किया गया। केशव नगर, टपकेश्वर नगर, केदार नगर, बद्री नगर, कृष्ण नगर आदि क्षेत्रों में पर्यावरण प्रहरियों ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर विशाल जिंदल, विजय, संजय, हिमांशु अग्रवाल, चन्द्रगुप्त विक्रम, जगदंबा नौटियाल, सचिन शर्मा, गोविंद कठैत, रमेश रावत, वरुण चोपड़ा, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, डॉ भवतोष शर्मा आदि मौजूद रहे।