आरएसएस के काम से प्रभावित हुआ, इसलिए आज भाजपा में हूं: किशोर उपाध्याय
-किशोर ने कहा कि आरएसएस का मैंने जो काम देखा है, उससे प्रभावित हुआ हूं। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। मैं किसी से डरता नहीं हूं।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। भाजपा में शामिल होने के अवसर पर किशोर उपाध्याय ने कहा कि वह आरएसएस के काम से प्रभावित हैं, इसलिए ही आज भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह 45 साल कांग्रेस में रहे। किसी की आलोचना मेरा स्वभाव नहीं है। उनका धन्यवाद।
किशोर ने कहा कि देश की रक्षा तभी संभव है, जब उत्तराखंड खुशहाल रहेगा, सुखी रहेगा। उस भावना को लेकर लंबे समय से मेरी चर्चा वनाधिकारों को लेकर हुई। मुझे विश्वास है कि मेरी भावनाओं को संरक्षण भाजपा के साथियों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेगा।
मेरा और टिहरी गढ़वाल का सरोकार है। आज मैं जो भी हूं टिहरी की वजह से हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में कहा था कि गंगा ने उन्हें बुलाया है। आज हम देख रहे हैं। गंगोत्री से लेकर कासी तक काम हुआ है। मेरी भावनाओं को भाजपा से संरक्षण मिलेगा। उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बन रही है। अब जल-जंगल की मुहिम को संरक्षण मिलेगा।
किशोर ने कहा कि आरएसएस का मैंने जो काम देखा है, उससे प्रभावित हुआ हूं। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। मैं किसी से डरता नहीं हूं। इसलिए यह बात सबके सामने कह रहा हूं।