Fri. Nov 22nd, 2024

व्यापारी भाइयों ने गरीब बनकर आरटीआई में कराया बच्चों का एडमिशन, मारा गरीबों का हक, आयोग ने बिठाई जांच

देहरादून। गरीब बच्चों के हक पर डाका डालते हुए दो सम्पन्न व्यापारी भाइयों ने फर्जी आय पत्र बनवा कर
आरटीआई में बच्चों का एडमिशन करवा दिया। उनके बच्चे कई सालों से आरटीआई के तहत फ्री में पढ़ रहे हैं। मामला उजगार होने बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जांच के आदेश दिए हैं।
ऋषिकेश निवासी व्यापारी हरि कुमार गुप्ता और सुनील कुमार गुप्ता व्यापारी हैं। दोनों सगे भाई हैं और आर्थिक रूप से संपन्न हैं। लेकिन, उन्होंने अपनी असली आय छिपाते हुए जालसाजी कर फर्जी आय प्रमाण पत्र ऋषिकेश तहसील से बनवा दिया। फर्जी आय प्रमाण पत्र में बहुत कम आय दिखाते हुए दोनों भाइयों ने आरटीआई के तहत अपने तीन बच्चों का एडमिशन भरत मंदिर पब्लिक स्कूल झंडा चौक ऋषिकेश में करवा दिया। 2014 से बच्चे आरटीआई के तहत निशुल्क पढ़ाई कर रहे हैं। व्यापारी भाइयों के कारनामे का खुलासा तब हुआ जब ऋषिकेश निवासी विनोद कुमार जैन ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग में इसकी शिकायत की। जैन ने आयोग दी गई लिखित शिकायत में बताया कि दोनों सम्पन्न व्यापारी भाई गरीब बच्चों का हक मारते हुए उनके कोटे में अपने बच्चों को निशुल्क पढ़ा रहे हैं।
आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ऋषिकेश को जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच कर रिपोर्ट से आयोग को भी जानकारी दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *