Fri. Nov 22nd, 2024

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने पकड़ा आरटीपीसीआर रिपोर्ट का फर्जीवाड़ा, एक गिरफ्तार

-उनियाल ने आज ढालवाला चेकपोस्ट पर छापेमारी की। चेकपोस्ट पर फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट बनाने की मिल रही थी शिकायत।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट की सूचना पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने ढालवाला चेकपोस्ट पर छापेमारी की। मामले में संलिप्त एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है।


शुक्रवार (आज) दोपहर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने ढालवाला स्थित स्वास्थ्य विभाग की चेकपोस्ट में पहुंचे। उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं व एंटीजन रैपिड टेस्ट की रिपोर्टों का गहनता से निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद हरियाणा के चार युवकों ने उनियाल को बताया कि चेकपोस्ट पर घंटेभर में ही उन्हें आरटीपीसीआर रिपोर्ट बनाकर दी गई है।

उनियाल ने तत्काल इसकी सूचना स्वास्थ्य और पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों को दी। साथ ही प्रकरण के जांच के निर्देश दिए, उसके मौके से पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया, उससे पूछताछ की जा रही है।

छापेमारी के दौरान पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, मंडी समिति अध्यक्ष विनोद कुकरेती, मुनिकीरेती थाना निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सदानंद पोखरियाल, चौकी प्रभारी आशीष कुमार मौजूद थे।

आरटीपीसीआर रिपोर्ट बनाने की शिकायत पर की छोरमारी

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने मामले को लेकर कहा कि ढालवाला चेकपोस्ट फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट बनाने की शिकायत मिल रही थी। यह बहुत ही गंभीर मामला है। शिकायत पर ढालवाला चेकपोस्ट पर छामामारी की गई, वहां फर्जीवाड़ा का मामला पकड़ में आया। मामले की जांच के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *