Sat. Nov 23rd, 2024

रुद्राक्ष गायन प्रतियोगिता के परिणाम जारी, 249 लोगों के किया प्रतिभाग

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित आखिल भारतीय गायन, वादन व नृत्य प्रतियोगिता ‘रुद्राक्ष: कार्यक्रम की गायन प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई।

वर्ग- 2 में प्रथम- ग्यांतिका जेस्ठा, द्वितीय- महक बिष्ट, तृतीय- अर्चित जैन व आस्था आर्य। वर्ग- 3 में प्रथम- आयुषी चौहान, द्वितीय- विशाखा मौर्या, तृतीय- अनुश्री पोखरियाल। वर्ग 4 में प्रथम- सुमन मुखर्जी, द्वितीय- श्रीमती शीतल, तृतीय- अंजली रावत। वर्ग- 5 में प्रथम- दिनेश, द्वितीय- ज़ितेन्द्र सिंह, तृतीय- अंकुर कु. रस्तोगी व मृणाल रतूड़ी, पायल आर्य, डीपीएस माटा को सांत्वना सम्मान के लिए चुना गया।

रुद्राक्ष कार्यक्रम के मुख्य संयोजक स्वामी एस. चन्द्रा ने बताया कि शैल श्री सम्मान के लिए सर्वसम्मति से पश्चिम बंगाल के सुमन मुखर्जी के नाम की घोषणा की गई है। निर्णायक मण्डल में उषा कोटनाला (आकाशवाणी व दूरदर्शन की बी हाई ग्रेड कलाकार, पूर्व संगीत अध्यापिका), डॉ संतोष आशीष (उत्तराखण्ड प्रभारी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार (गीत एवं नाटक प्रभार), पूरन चन्द्र भट्ट (तबला गुरु 99 वर्षीय), सुरेन्द्र कोहली (उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध संगीतकार), शालिनी गुप्ता (जयपुर में हिन्दी व कत्थक शिक्षिका), बृजेश पंत (नागपुर में कला व संगीत शिक्षक), महेन्द्र सिंह राणा (लोक गायन व वादन में प्रवीण, हरिद्वार) शामिल रहे।

स्वामी एस. चन्द्रा ने बताया कि रुद्राक्ष प्रतियोगिता 22 जून से शुरू हुई। प्रतियोगिता में 249 लोगों ने प्रतिभाग किया। कोरोना काल में मानसिक परेशानी से बचाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें काफी सहयोग मिला। प्रतियोगिता निशु:ल्क थी।

संस्था की संरक्षक एडवोकेट सावित्री काला सवि ने सभी प्रतिभागियों को कला के प्रति अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उषा कोटनाला ने कहा कि रुद्राक्ष का आयोजन कर संस्था ने बहुत अच्छा काम किया। डॉ संतोष आशीष ने कहा कि कोविड के कारण बच्चों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही थी, ऐसे आयोजन से 2 महीने पता नहीं चला। 99 वर्षीय तबला गुरु पूरन चन्द्र भट्ट ने कहा कि वर्तमान में कलाकार मेहनत नहीं करना चाहता। सीधा बड़ा होना यानी मंजिल पाना चाहता है। लेकिन, सच यह है कि जो सही शिक्षा ग्रहण करेगा, मेहनत करेगा वही सफल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *