Thu. Nov 21st, 2024

सब्जियों के दाम में तेजी : नींबू के भाव सुन चौंक रहे लोग

मंडी के थोक मूल्य और फुटकर दुकानदारों के भाव में काफी अंतर है। फुटकर बाजार में नींबू दो सौ रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। टमाटर के साथ हरी सब्जियों के दाम तेजी से बढ़े हैं।
Vegetables prices Increase Lemon Rs 200 per kg Dehradun Uttarakhand News in hindi
गर्मी बढ़ने के साथ ही सब्जी के दाम भी बढ़ने लगे हैं। फुटकर बाजार में नींबू दो सौ रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। टमाटर के साथ हरी सब्जियों के दाम तेजी से बढ़े हैं। निरंजनपुर मंडी में हरी सब्जियों के दामों में वृद्धि हुई है, लेकिन फुटकर विक्रेता दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।

मंडी के थोक मूल्य और फुटकर दुकानदारों के भाव में काफी अंतर है। दाम बढ़ने के कारण टमाटर का नासिक से आवक कम होना और हरी सब्जियों का मंडी में कम पहुंचना बताया जा रहा है। हरी सब्जियों के साथ ही आलू और प्याज के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा फलों के दाम में भी तेजी आई है। फुटकर बाजार में अंगूर सौ रुपये, आम और सेब 120 से 140 रुपये, अनार 160 रुपये तक मिल रहे हैं।

सब्जी थोक(मूल्य प्रति किलो) फुटकर(मूल्य प्रति किलो)
टमाटर 26-27 40 – 50
करेला 40 – 45 60 – 65
खीरा 15 – 18 30 – 40
लौकी 12 – 14 20 – 30
नींबू 165- 170 200
भींडी 45 – 50 65 – 70
पत्ता गोभी 15 – 16 20 – 22
फूल गोभी 32 – 35 45 – 50
शिमला मिर्च 20 – 25 40 – 50
बैंगन 20  25 – 30
प्याज 22 – 23 25 – 30
गाजर 30 35 – 40
तोरई 35 -40 50
हरीमिर्च 50 80
फराशबीन 55 – 60 75 – 80
आलू 20 – 22 24 – 25
टिंडे 60 75 – 80
चरचींड़ा 50 60

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *