Fri. Nov 22nd, 2024

गर्म व सफारी सूट 25 रुपए में, बाकी कपड़े 13 रुपए में, दिल खोलकर करें खरीदारी

-पर्वतीय विकलांग सेवा संस्था ने खोला गुरु नानक देव जी द मोदीखाना, गुरु नानक देव जी द मोदीखाना को गुलशन वहरी कर रहे संचालित, शहर के समाजसेवी कर रहे सहायता

देहरादून। पर्वतीय विकलांग सेवा संस्था ने निर्धन एवं मध्यवर्गीय लोगों के लिए गुरु नानक देव जी द मोदीखाना खोला है। यहां पर गरीबों को मामूली दर पर कपड़े मिलेंगे। गर्म व सफारी सूट मात्र 25 रुपए में मिलेगा। जबकि, पैंट, शर्ट व अन्य सभी कपड़े मात्र 13 रुपए में खरीद सकते हैं।

संस्था के अध्यक्ष गुलशन वहरी ने बताया कि गुरु नानक देव जी द मोदीखाना गरीबों की सेवा व सहायता के लिए खोला गया है। कपड़ों का मूल्य इसलिए लिया जा रहा है ताकि दुकान का किराया, बिजली, पानी का खर्चा व विकलांग सेल्समैन का वेतन निकल सके। साथ ही कपड़े लेने वाले गरीब को यह भी न लगे कि वह मुफ्त में कपड़े ले रहा है।

समाजसेवी कर रहे मदद

गुलशन व हरी ने बताया कि गरीबों की मदद के शुभ काम में समाज सेवी डॉ एस फारुख, ऋषिकेश से जगदीश लाल पाहवा, दून इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सरदार डीएस मान, आशा टम्टा, पीएस कोचर, रोशनी, सिख सेवक जत्थे के प्रधान सरदार गुलजार सिंह, जसबीर सिंह बग्गा, पीएस सलूजा आदि ने सहयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *