सलमान खुर्शीद के कॉटेज में आगजनी-फायरिंग मामले की जांच अब करेंगे एसओजी प्रभारी
– सलमान खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ में हिंदुओं के लिए की गई टिप्पणी से नाराज होकर उनके कॉटेज के शीशे तोड़ कर घर के दरवाजे पर आग लगा दी थी। मामले की जांच एसओजी प्रभारी को सौंपी गई है। पुलिस ने चार आरोपियों को जेल भेज दिया है। साथ ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड के सतखोल में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के कॉटेज में हुई आगजनी, तोड़फोड़ और फायरिंग की घटना की जांच अब एसओजी प्रभारी को सौंपी गई है। अब तक जांच सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी कर रहे थे। गुरुवार को पकड़े गए चार आरोपियों के बयान के आधार पर 14 से 15 संदिग्धों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है।
सलमान खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ में हिंदुओं के लिए की गई टिप्पणी से नाराज होकर उनके कॉटेज के शीशे तोड़ दिए और घर के दरवाजे पर आग लगा दी थी। पुलिस ने केयरटेकर की तहरीर पर राकेश कपिल समेत 20 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की जांच एसओजी प्रभारी धर्मवीर सिंह सोलंकी को सौंप दी गई है। इससे पहले रामगढ़ चौकी इंचार्ज मनोज आर्य जांच कर रहे थे। पुलिस टीमें अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
भवाली कोतवाली में चारों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे कुंदन चिलवाल के कहने पर खुर्शीद के घर गए थे। उन्होंने पुतला फूंका और नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने सलमान खुर्शीद के केयर टेकर के साथ गाली-गलौज भी हुई। आवेश में आकर खुर्शीद के मकान पर आगजनी और फायरिंग कर दी। चारों ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने और सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने पर वह अपने वकील के पास हल्द्वानी जा रहे थे। लेकिन, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।