Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड में समान नागरिकता कानून लागू करने की प्रक्रिया शुरू

-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिद्धपीठ कालीमठ पहुंचकर मां काली की पूजा-अर्चना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को गति दे रही है।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिकता कानून लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी जाएंगी। कालीमठ पहुंचकर मुख्यमंत्री ने आराध्य मां काली की पूजा-अर्चना करते हुए उत्तराखंड राज्य की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंने कालीमठ घाटी के विकास के लिए कई घोषणाएं की।

मंगलवार को केदारनाथ से सीएम पुष्कर सिंह धामी सिद्धपीठ कालीमठ पहुंचे। यहां पर आचार्य सच्चिदानंद गौड़, जय प्रकाश गौड़ व अन्य ब्राह्मणों ने सीएम के हाथों मां काली की पूजा-अर्चना कराई। सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को गति दे रही है। जो भी संकल्प लिए हैं, उन्हीं के हिसाब से विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नई कार्य संस्कृति व कार्य व्यवहार देश में आया है, जिससे सभी को नई प्रेरणा मिल रही है। भारत माला श्रृंखला में हर क्षेत्र को सड़क मार्ग से जोड़ा जा रहा है। पर्यटन हमारी आजीविका का प्रमुख साधन हैं। इसलिए इस क्षेत्र में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने स्कूली बच्चों को भी पुरस्कृत किया।

इस मौक पर मुख्यमंत्रीने शहीद राम सिंह राजकीय हाईस्कूल कालीमठ को शिक्षण सत्र 2023-24 में उच्चीकरण करने, जीआईसी कोटमा का स्थायी भवन बनाने, चिलौंड और स्यांसूगढ़ को सड़क से जोड़ने की घोषणा की। साथ ही विद्यापीठ डिग्री कॉलेज में बीएससी कक्षाओं के संचालन, गौरीकुंड से रामबाड़ा-चौमासी-कालीमठ मोटर मार्ग निर्माण की बात भी कही।

जनता व जनप्रतिनिधियों ने भी सौंपे ज्ञापन

मुख्यमंत्री को जनता व जनप्रतिनिधियों ने भी ज्ञापन सौंपे। इस मौके पर विधायक शैलारानी रावत ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की कई समस्याओं से अवगत कराया और निस्तारित करने का आग्रह भी किया। कार्यक्रम में जिपं अध्यक्ष अमरदेई शाह, विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ नपं अध्यक्ष वेदप्रकाश सेमवाल, सीपी भट्ट, वाचस्पति सेमवाल, अव्वल सिंह राणा, गजपाल सिंह राणा, सीडीओ नरेश कुमार, एसडीएम जितेंद्र वर्मा सहित जनप्रतिनिधि व अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *