समग्र शिक्षा अभियान से जुड़े शिक्षकों के लिए खुशखबरी
-शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने जारी किए आदेश, समग्र शिक्षा अभियान का बजट रिलीज
देहरादून। राज्य में समग्र शिक्षा अभियान (samgra shiksha abhiyan) से जुड़े हजारों शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। शिक्षकों (teachers) का दो महीने से रुका वेतन (salary) अब जल्द मिल जाएगा। शासन ने समग्र शिक्षा अभियान के लिए 303 करोड़ 94 लाख रुपए की धनराशि जारी कर दी है।
शिक्षा सचिव (education secretary) आर मीनाक्षी सुंदरम (R minakshi Sundaram) ने इसका आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि राज्य में समग्र शिक्षा अभियान से जुड़े बेसिक, जूनियर हाईस्कूल और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला है। त्योहारी सीजन को देखते हुए शिक्षक दीपावली से पहले वेतन देने की मांग कर रहे थे। इसके लिए बजट जारी कर दिया गया है।
