फिल्म एक्टर संजय दत्त को कैंसर, तीसरी स्टेज, मां और पत्नी की कैंसर से हुई थी मौत
शब्द रथ न्यूज: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को लेकर बुरी खबर उजागर हुई है। सामने आया है कि संजय को फेफड़ों का कैंसर है। कैंसर तीसरे स्टेज पर है। ऐसे में संजय इलाज के लिए अमेरिका जा सकते हैं। संजय दत्त के फैंस उनके कैंसर होने की खबर से बहुत निराश हैं। सभी लोग संजय दत्त के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। कैंसर की बीमारी से संजय दत्त अपनी जिंदगी में 2 अहम लोगों को खो चुके हैं। वह हसीन उनकी मां नरगिस और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा। दोनों को ही कैंसर था।
ऋचा शर्मा थी संजय की पहली पत्नी
संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा थी। उनकी शादी 1987 में हुई थी। उनकी एक बेटी त्रिशाला दत्त है। 1988 में त्रिशाला का जन्म हुआ। 1996 में कैंसर से ऋचा की मौत हुई।
मां नरगिस का लडला था संजय
नरगिस दत्त बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री थीं। संजय दत्त उनके सबसे लाडले थे। इकलौटे बेटे संजय भी मां से बहुत प्यार करते थे। वर्ष 1981 में पैनक्रियाटिक कैंसर से नरगिस का निधन हुआ।
संजय दत्त की पहली फिल्म रिलीज होने से 3 दिन पहले हुई नरगिस की मौत
नरगिस की मौत संजय दत्त की पहली (डेब्यू) फिल्म के रिलीज होने से 3 दिन पहले हुई थी। संजय की पहली फिल्म रॉकी का प्रीमियर नरगिस देखना चाहती थी। बेटे की फिल्म को लेकर बेहद वे बहुत उत्साहित भी थी। लेकिन, किस्मत को और ही मंजूर था। रॉकी की रिलीज से 3 दिन पहले नरगिस ने दुनिया छोड़ दी। रॉकी की प्रीमियर नाइट में थियेटर में नरगिस के लिए एक सीट खाली छोड़ी गई थी।