Sun. Oct 12th, 2025

संस्कार भारती महानगर ईकाई ने आजादी का अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता सैनानियों को दी काव्यांजलि

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। संस्कार भारती महानगर ईकाई देहरादून की ओर से भारत माता पूजन का दो दिवसीय (24-25 जनवरी) वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रथम दिन कवयित्री सम्मेलन में आजादी का अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता सैनानियों को काव्यांजलि दी गई। इस अवसर पर संस्कार भारती के संरक्षक सतीश कुमार माथुर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कविता, ध्येय गीत प्रस्तुति के बाद अध्यक्षयी उद्बोधन में महानगर ईकाई की अध्यक्ष भारती पाण्डे ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में भारत माता पूजन कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिन का वृहद कार्यक्रम था। लेकिन, कोरोना की वजह से दो दिवसीय वर्चुअल कार्यक्रम करना पड़ा। आज हम काव्य शब्द पुष्पों से अपने उन सैनानियों को भावांजलि दे रहे हैं, जिनकी बदौलत हम स्वतंत्र हैं। संरक्षक सतीश कुमार माथुर ने कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव पर सैनानियों के बलिदान, त्याग को स्मरण कर रहें हैं। उनके संकल्प को हमें अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है।
संस्कार भारती के प्रदेश महामंत्री पंकज अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन महानगर ईकाई मंत्री सुभाषिनी डिमरी ने किया। कवि सम्मेलन का संचालन साहित्य प्रमुख महेश्वरी कनेरी व शोभा पराशर ने संयुक्त रूप से किया।

कवि सम्मेलन में बसंती मठपाल ने हम सजायेंगे तुम्हारे स्वप्न, आभा सक्सेना ने ऐ मेरे प्यारे वतन, क्षमा कौशिक नेचैन से देश सो पाये, शोभा वर्मा ने शस्य श्यामला चूनर, महिमा श्री ने बेटियां मां दुर्गा हैं, अर्चना झा ने वंदन है उन वीरों का, कविता बिष्ट ने हमारे लिए जान से प्यारी हैं बेटियां, वंन्दिता ने शब्द मौन हो गए, निशा अतुल्य ने बेटियां हैं आन बान, शोभा पराशर ने उठो धरा के वीर सपूतों, महेश्वरी कनेरी ने भारत मां के नौ जवानों कविता सुनाई।

इस अवसर पर सतीश माथुर, पंकज अग्रवाल, सविता कपूर, बलदेव पराशर, रोशनलाल, तनवीर सिंह, सुभाषिनी डिमरी, सविता वर्मा, किरन देवी, भारती पाण्डे, प्रेरणा गोयल, सविता वर्मा, कल्पना सैनी, शकुंतला वर्मा, ऋचा काम्बोज, अर्चना डिमरी, आचार्य आशीष, रमा जोशी, रितु गोयल, बीना जोशी सहित कई सदस्य वर्चुअल कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *