शिक्षक-शिक्षिकाओं का संस्कृत भाषा का प्रशिक्षण हुआ पूरा
-एससीईआरटी की ओर से ओर से की गई पांच दिवसीय प्रशिक्षण की व्यवस्था
देहरादून (Dehradun)। एससीआरटी की ओर से शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया जा रहा संस्कृत भाषा का प्रशिक्षण शनिवार को पूरा हो गया है। प्रशिक्षण के समापन पर निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी ने कहा कि संस्कृत में अगाध ज्ञान छिपा है।छात्रों को संस्कृत भाषा का ज्ञान कराने के लिए इसे सरल भाषा में पढ़ाना जरूरी है।
जौनसारी ने कहा कि प्रशिक्षण की सार्थकता तभी है, जब छात्र इससे लाभ उठायें। अपर निदेशक अजय नौडियाल ने प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान का प्रयोग विद्यालय में करने का आह्वान किया। संयुक्त निदेशक कंचन देवरानी ने संस्कृत की महत्ता पर विचार रखे। इस अवसर पर कुलदीप गैरोला, प्रदीप रावत, मोहन बिष्ट, अम्बरीष बिष्ट, सरस्वती पुण्डीर, गिरीश तिवारी आदि ने संबोधित किया। इसके पहले प्रतिभागियों ने समूहवार प्रस्तुति दी। संचालन समन्वयक डॉ शशिशेखर मिश्र ने किया।