Sun. Nov 24th, 2024

संवाद: पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलकर करनी होगी कोशिश

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर संयुक्त नागरिक संगठन के तत्वावधान में वर्चुअल संवाद गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में सामाजिक संस्थाओं से जुड़े पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार देहरादून 30वां सबसे प्रदूषित शहर है। यदि हमें भावी पीढ़ी को बचाना है तो हमें प्रदूषण मुक्त, पॉलिथीन मुक्त दून बनाना होगा। पेट्रोल-डीजल के प्रयोग को कम करने की कोशिश करनी होगी। पर्यावरण संरक्षण लिए पौधरोपण करना होगा। प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के लिए हमें मिलकर कोशिश करनी होगी।

वक्ताओं ने कहा कि जहरीली गैस हानिकारक है। इनमें नाइट्रोजन ऑक्साइड कार्बन मोनो ऑक्साइड, सल्फर डाईऑक्साइड भी है, जो पेट्रोल, डीजल व कोयले के जलने से निकलने वाले धुएं से बनते हैं। इससे लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा पहुंचता है।

ऐसे में हमें पैदल चलने की आदत डालनी होगी। साइक्लो का प्रयोग करने की आदत बनानी होगी। बाजार आने जाने के लिए पैदल चलने की आदत जरूरी है। दून में बढ़ते वाहनों की संख्या को देखते हुए यहां पर शहर के बीच फ्लाईओवरो का निर्माण किया जाना जरूरी है ताकि दम घोटू माहौल में वाहनो के जाम से मुक्ति मिले। वक्ताओं ने कहा बच्चों को अभी से पर्यावरण की शिक्षा दिया जाना जरूरी है, इसके लिए सामाजिक संस्थाओं को आगे आना होगा। सड़कों पर उठते धूल के गुब्बार से आम नागरिक परेशान है। मेट्रो जैसी व्यवस्था इस शहर के लिए जरूरी है। भोपाल गैस त्रासदी जहरीली गैस से हुई मौतो का भयानक उदाहरण है।

सर्दियों में बच्चों और खासकर वृद्ध जनों के स्वास्थ्य को प्रदूषण से खतरा होता है। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालय ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में शिफ्ट किये जाने जरूरी है। स्मार्ट सिटी की अपेक्षा नया दून विकसित करने के प्रयास होने चाहिए। ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि सड़कों के निर्माण पर जितने वृक्ष काटे जाए, उससे दुगने सड़क बनने से पहले ही लगाना जरूरी हो। गोष्ठी में प्रदीप कुकरेती, मुकेश नारायण शर्मा, जसविंदर कौर, उदित नारायण शर्मा, आशीष नौटियाल, रवि सिंह नेगी, अनंत आकाश, दिनेश भंडारी, विशंभर नाथ बजाज, जीएस जस्सल, तनवीर सिंह, शांति प्रसाद नौटियाल, आंचल शर्मा, ब्रिगेडियर केजी बहल, मंजू त्रिपाठी, जसवीर सिंह, सुशील त्यागी, मधु त्यागी, डॉ महेश भण्डारी, चित्रि गुप्ता आदि ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *