संयुक्त नागरिक संगठन ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को लिखा पत्र
-कोरोना महामारी पर कठोरता से अंकुश लगाने की मांग
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो) shabd rath news। संयुक्त नागरिक संगठन ने कोरोना महामारी पर कठोरता से अंकुश लगाने की मांग को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व मुख्य सचिव ओमप्रकाश को मांगपत्र प्रेषित किया है।
संगठन ने स्पष्ट किया है कि विस्तृत छूट के साथ आधे-अधूरे मन से किये गये उपाय चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ रहे है। संक्रमितों की मौत की बढती संख्या से जनता बेहद चिंतित है, यदि तत्काल सख्ती नहीं की गयी तो स्थिति भयानक रूप ले सकती है। संगठन की मांग का समर्थन करने वालों में जीएस जस्सल, गुलिसता खानम, मुकेश नारायण शर्मा, सुशील सैनी, केजी बहल, प्रदीप कुकरेती, सुशील त्यागी, सेवा सिंह मठारू, एडवोकेट रवि सिंह नेगी, दिनेश भंडारी, पूर्व वन प्रमुख जयराज, आरिफ खान, परमजीत कक्कड़, विनोद नौटियाल, उदित नारायण शर्मा, डॉ शालिनी, शादाब शम्स, शयाम सिंह यादव, जीपी गुप्ता, बीएस नेगी, कुसुम धस्माना, डॉ शैलेन्द्र कौशिक, मंजु त्रिपाठी, डोर फाउंडेशन की संयोगिता आदि शामिल हैं।