तालिबान से अफनानी नागरिकों की सुरक्षा को संयुक्त राष्ट्र संघ करे प्रयास

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। संयुक्त नागरिक संगठन क़ी पहल पर देहरादून के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की ओर से अफगानिस्तान क़ी घटना को लेकर गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में तालीबानी आतंकवाद का विरोध करते हुए अफगान जनता के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त की गई।
वक्ताओं ने अफगानिस्तान में मानवाधिकारों के उल्लंघन व महिलाओं पर अमानवीय अत्याचार की भर्त्सना की। कहा गया कि संयुक्त राष्ट्रसंघ को इस मामले में अफगानी नागरिकों की सुरक्षा के लिए सामूहिक प्रयास करने चाहिए।
गोष्ठी मे सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन के अध्यक्ष पीडी गुप्ता, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति के मुकेश नारायण शर्मा, दून फूड रिलीफ फंड के जितेंद्र डन्डोना, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के दिनेश भण्डारी, उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के प्रदीप कुकरेती, गुरूद्वारा गुरु सिंह सभा के सेवा सिंह मठारु, जसबीर सिह रानोत्रा, आल इन्डिया वूमन कांफ्रेंस की श्वेता राय तलवार, अपना परिवार के पुरुषोत्तम भट्ट, नेताजी संघर्ष समिति के अरविंद गुप्ता, संयुक्त नागरिक संगठन के केजी बहल, जीएस जस्सल, सुशील त्यागी, उमा सिसौदिया, क्षत्रिय चेतना मंच के आरएस कैंथुरा आदि मौजूद रहे।