साढ़े 3 किमी पैदल चलकर तृतीय केदार तुंगनाथ पहुंची सारा अली खान
-सारा अली खान ने तृतीय केदार के दर्शन किए और भगवान शिव की स्तुति की। पुजारियों ने उन्हें तिलक लगाया और प्रसाद भेंट किया।
फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान उत्तराखंड आई हुई थीं। उन्होंने तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के दर्शन किए। करीब 5 घंटे तक वह वहां रहीं और दोपहर के भोजन के बाद चोपता लौट गईं। खराब मौसम के कारण सारा चंद्रशिला तक नहीं पहुंच पाईं। लेकिन, रास्ते से ही उन्होंने बर्फ से सराबोर क्षेत्र की खूबसूरती को निहारा।
उषाड़ा गांव के पर्यटक गाइड दिनेश बजवाल ने बताया कि सारा अली खान 6 मई को तुंगनाथ पहुंची थीं। वह चोपता से पैदल ही साढ़े तीन किमी की दूरी तय कर मंदिर पहुंची। उन्होंने तृतीय केदार के दर्शन किए और भगवान शिव की स्तुति की। इस दौरान वहां मौजूद पुजारियों ने उन्हें तिलक लगाया और प्रसाद भेंट किया।
सारा अली खान ने जमीन पर बैठकर किया भोजन
दोपहर बाद करीब एक बजे वह तुंगनाथ से चंद्रशिला के लिए निकलीं। लेकिन, रास्ते में मौसम खराब होने व बर्फबारी के कारण वापस लौट आईं। इस दौरान उन्होंने प्रकृति के खूबसूरत नजारों का आनंद लिया। बताया कि खराब मौसम होने से वह वापस तुंगनाथ पहुंचीं और करीब तीन घंटे तक रुकी रहीं। इस दौरान उन्होंने जमीन पर बैठकर भोजन किया।
दो दिन तक बाबा केदार के सानिध्य में
सारा अली खान ने तुंगनाथ में पुजारियों, हक-हकूकधारियों और यात्रियों से बातचीत की। वह शाम को वापस लौट गईं। इसके बाद 7 मई को सारा केदारनाथ गईं। जहां दो दिन तक बाबा केदार के सानिध्य में रहते हुए वह बीते मंगलवार को वापस घर लौट गई थीं।
फिल्म केदारनाथ से किया बालीवुड में प्रवेश
वर्ष 2018 में अभिषेक कपूर के निर्देशन में निर्मित हिंदी फिल्म केदारनाथ से सारा अली खान ने बालीवुड में प्रवेश किया था। इस फिल्म की शूटिंग केदारघाटी के त्रियुगी नारायण व केदारनाथ के साथ चोपता और चोपता-तुंगनाथ पैदल मार्ग पर भी की गई थी।