Fri. Dec 19th, 2025

प्रेमानंद महाराज को ऐसी धमकी, संतों का खाैल उठा खून

सतना के युवक ने फेसबुक पर वृंदावन के संत प्रेमानंद को लेकर ऐसा पोस्ट कर दिया किया कि संत समाज में आक्रोश फैल गया। उन्होंने एलान कर दिया कि ऐसा करने वालों को वह छोडेंगे नहीं।

शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। संत प्रेमानंद महाराज पर सतना जिले के युवक की फेसबुक पोस्ट ने वृंदावन के संतों में आक्रोश पैदा कर दिया है। यहां संतों ने एलान कर दिया है कि संत प्रेमानंद ब्रज की शान हैं, कोई धमकी देगा तो वह छोड़ेंगे नहीं। संतों ने तो यहां तक कह दिया है कि उनके लिए वह पहली गोली खाने के लिए भी तैयार हैं।

गौरतलब है कि अभी हाल ही में संत प्रेमानंद महाराज ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने लड़के-लड़कियों के चरित्र पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने इस दौरान यह कहा था कि 100 में से दो चार लड़कियां ही पवित्र हैं। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था कि तो उसके बाद वृंदावन के संतों ने विरोध प्रकट किया था। इसके बाद सतना के एक युवक ने फेसबुक पर धमकी भरे लहजे में लिखा कि महाराज अगर मेरे घर के बारे में बोलता तो मैं उसकी गर्दन उतार लाता। फिर चाहे प्रेमानंद हो या कोई और। इसके बारे में जब वृंदावन के संतों को जानकारी हुई तो उनमें आक्रोश फैल गया।

श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी ने कहा है कि महाराज ब्रज की शान हैं। उनके लिए इस तरह की भाषा कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। रसिक संत मोहिनी बिहारी शरण का कहना है कि संत के लिए सोशल मीडिया पर ऐसे कटुवचन लिखना निश्चित तौर पर खराब है। ऐसे युवक के खिलाफ सतना पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं जमीन कारोबारी राजेंद्र चौहान का कहना है कि महाराज ने जो कहा, वह अपनी जगह है लेकिन किसी को इस तरह से कहने को अधिकार नहीं है। ऐसे युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *