केदारनाथ, पंचकेदार मन्दिर समूहों के संरक्षण को बनेगी पंचकेदार सीक्रेट लैण्ड स्कैप समिति: महाराज
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। केदारनाथ व पंचकेदार मंदिर समूहों के संरक्षण के लिए पंचकेदार सेक्रेड लैण्ड स्कैप समिति की जाएगी। यह बात संस्कृति एवं एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को बैठक में कही। महाराज ने कहा कि समय-समय पर समिति की बैठक आहूत की जाएगी।
सतपाल महाराज की अध्यक्षता में सुभाष रोड़ स्थित कैम्प कार्यालय में पूर्व राज्यसभा सांसद व तरुण विजय अध्यक्ष राष्ट्रीय संस्मारक प्राधिकरण संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के साथ शुक्रवार को बैठक हुई।
महाराज ने देहरादून स्थित शौर्य स्थल में विद्युत संयोजन मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण स्तर से कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि लखऊड्यार अल्मोड़ा व चौरासी कुटिया ऋषिकेश को संरक्षित करने के लिए संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार को पत्र भेजा जाएगा।
बैठक में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, सलाहकार INTACH व पूर्व डायरेक्टर जनरल आरएस फोनिया, एएसआई व जिला पर्यटन अधिकारी देहरादून जयपाल चौहान आदि मौजूद रहे।