देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार न किये जाने के बयान को महाराज ने किया खारिज
-मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया: सतपाल महाराज
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने देवस्थान बोर्ड पर पुनर्विचार न किये जाने को लेकर विभिन्न मीडिया माध्यमों में चल रहे बयान को खारिज किया है। महाराज ने कहा है कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया।
महाराज ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया, जिसमें कुछ मीडिया माध्यमों में खबर फैलाई जा रही है कि उनके द्वारा यह कहा गया है देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार नहीं होगा। उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।
न्यूज़ चैनल के पूछे गए सवाल का दिया था जवाब
महाराज ने कहा कि वह तीर्थ पुरोहित व पंडा समाज को स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि उन्होंने एक न्यूज़ चैनल के पूछे गए सवाल कि क्या “देवस्थानम बोर्ड में 4 मंदिरों के अलावा अन्य को शामिल करने पर क्या कोई पुनर्विचार चल रहा है”, उसके उत्तर में उन्होंने कहा कि इन्हीं चार मंदिर समूह में शामिल कुल 51 मंदिर जो इनके परिसर में ही स्थित है उनके अलावा किसी अन्य को देवस्थान बोर्ड में शामिल करने पर कोई भी पुनर्विचार नहीं चल रहा है। इसके अलावा उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को लेकर कभी भी कोई गलत बात नहीं कही।
काट-छांटकर दिखाया गया बयान
पर्यटन मंत्री ने स्पष्ट किया कि इसके अलावा उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को लेकर कोई बयान नहीं दिया, जिसको लेकर विवाद खड़ा किया जाए। उन्होंने कहा कि उनके बयान को जानबूझकर काट-छांटकर इस तरह से दिखाया गया, जिससे समाज में आक्रोश भड़के।