Fri. Nov 22nd, 2024

बुल्लावाला नहर होगी अंडर ग्राउंड, महाराज ने किया साढ़े चौदह करोड़ रुपए की योजना का शिलन्यास

-नहर के भूमिगत होने से किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा। वहीं, सड़क निर्माण से बुल्लावाला व झबरावाला के ग्रामीणों को आवागमन के लिए सड़क भी मिल जाएगी। शिलान्यास पर स्थानीय विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को बुल्लावाला नहर (राजाजी राष्ट्रीय पार्क चौकी से झबरावाला गांव तक) को सड़क निर्माण के लिए भूमिगत करने के कार्य का शिलान्यास किया। इस इस मौके पर स्थानीय विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे। 3.87 किमी से 9.94 किमी तक नहर को भूमिगत करने की लागत चौदह करोड़ इकतालीस लाख छियासठ हजार (1441.66 लाख) है।

शिलान्यास पर महाराज ने कहा कि नहर के भूमिगत होने से किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा। वहीं, सड़क निर्माण से बुल्लावाला व झबरावाला के ग्रामीणों को आवागमन के लिए सड़क भी मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि नहर को भूमिगत करने का काम 2 साल में पूरा हो जाएगा।

महाराज ने कहा, उन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने बताया है कि नहर में पॉलिथीन व कबाड़ भारी मात्रा में बहकर आता है, जिससे जगह-जगह नहर चोक होने का खतरा बना रहता है। इस समस्या का समाधान भी होना चाहिए। महाराज कहा कि इस समस्या का भी समाधान करते हुए नहर के साथ-साथ चेंबर भी बनाया जाएगा, जिसमें नहर में आने वाला सारा कबाड़ इकट्ठा होगा और पानी अपने स्थान से बहने लगेगा।

सतपाल महाराज कहा कि वह यहां स्थित प्रमुख स्थल चांद पत्थर को पर्यटन सर्किट में जोड़कर इस स्थान को पहचान दिलाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह प्राथमिकता से इस क्षेत्र की समस्याओं को लोगों के साथ मिलकर समाधान करने का प्रयास करें।

इस मौके पर स्थानीय विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि निश्चित रूप से महाराज सहयोग से इस क्षेत्र का विकास होगा, ऐसी उन्हें आशा है।

इस मौके पर पूर्व दरजाधरी करण वोहरा, राजकुमार, प्रधान प्रमेंद्र सिंह, पंकज रावत, सरदार जरनैल सिंह, रामेश्वर लोधी, भगवान सिंह पोखरियाल, सुमन लता, कुसुम शर्मा, गुरजीत सिंह लाठी, विनोद सिंह राणा व आदित्यानंद सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *