शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए याद किये जायेंगे भण्डारीः महाराज
-पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पूर्व शिक्षा मंत्री नरेन्द्र सिंह भण्डारी के निधन को बताया अपूर्णीय क्षति
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पूर्व शिक्षा मंत्री नरेंद्र सिंह भंडारी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की और उनके निधन को प्रदेश के लिए एक अपूर्णीय क्षति बताया है।
महाराज ने कहा कि भंडारी ऐसे शिक्षा मंत्री थे, जिनके कार्यकाल में शिक्षकों ने कभी भी उनके खिलाफ मोर्चा नहीं खोला। भंडारी त्वरित निर्णय लेने के साथ ही समस्याओं का समाधान समय पर करने में सक्षम थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में अनेक विद्यालयों के उच्चीकरण करने के साथ ही हजारों प्राइमरी, माध्यमिक, एलटी शिक्षकों व प्रवक्ता की नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होने ने ही प्रदेश में सीबीएससी पाठ्यक्रम शुरू करवाया। इसलिए इसमें दोराय नहीं कि उन्होने शिक्षा मंत्री के रूप बेहतर कार्य किये थे। निश्चित रूप से एक अनुभवी राजनीतिज्ञ के जाने से प्रदेश में राजनीतिक रिक्तता का अनुभव हो रहा है।