पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र
-एसएसबी और आईटीबीपी के माध्यम से सीमांत क्षेत्रों में टीकाकरण करवाने का दिया सुझाव
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों में कोविड-19 टीकाकरण तेज करने के लिए पर्यटन, सिंचाई, धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखने के साथ ही फ़ोन पर बात कर उन्हें सुझाव दिया है कि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) व भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के माध्यम से प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान चलाया जाए।
महाराज ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीमांत क्षेत्रों के लोगों को आसानी से कोरोना का टीका लगवाने के लिए उन्होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर व फोन से बात कर उनसे मांग की है कि सीमांत क्षेत्रों में एसएसबी और आईटीबीपी के माध्यम से टीकाकरण अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि एसएसबी और आईटीबीपी के जवानों के माध्यम से वैक्सीनेशन की राह को आसान किया जा सकता है।
महाराज ने केंद्रीय गृह मंत्री को बताया कि एसएसबी का मुख्यालय रानीखेत में है। जिसका सीमांत क्षेत्र कुटटी, गुंजी, कालापानी, लखनपुर, मालपा, बुदी, शिया लेख है। आईटीबीपी का मुख्यालय देहरादून में है और इसका सीमांत क्षेत्र नीति, माणा, मलारी, हर्षिल, कालापानी गुंजी, कुटी है। इन सीमांत क्षेत्रों में लोग मार्च से सितबंर तक अपनी भेड़ बकरियां व अन्य पशु चराने भी जाते हैं। इन लोगों से हमारी सेना को सीमाओं पर हो रही गतिविधियों की भी जानकारी मिलती है। ऐसे में इन क्षेत्रों में एसएसबी और आईटीबीपी के माध्यम से कोविड-19 का टीकाकरण करवाये जाने से लोगों को राहत मिलेगी।