Sat. Nov 23rd, 2024

सौरव गांगुली की तबीयत फिर बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में हुए भर्ती

-पहले भी दो जनवरी की गांगुली की तबीयत हुई थी खराब। अस्पताल में भर्ती होने के बाद 7 जनवरी की हुए थे डिस्चार्ज। हार्ट में ब्लाकेज

शब्द रथ न्यूज। बीसीसीआई अध्यक्ष (bcci president) और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है, उन्हें कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल (Apolo hospital kolkata) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। कुछ दिन पहले ही सौरव गांगुली को हार्ट अटैक आया था, जिसकी वजह से उनका एंजियोप्लास्टी किया गया था।
गौरतलब है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में एंजियोप्लास्टी किया गया था। अब उनकी तबीयत एक बार फिर बिगड़ने पर वुडलैंड्स अस्पताल की डॉ रूपाली बसु ने बताता कि सौरव गांगुली को धमनियों में रुकावटों के लिए परीक्षण करवाना है।

गत 2 जनवरी को घर के जिम में वर्कआउट करने के दौरान सौरव गांगुली को सीने में दर्द हुआ। इसके बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में एडमिट कराया। 7 जनवरी को उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल से छुट्टी मिली थी। 48 वर्षीय गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई, जिसके बाद दिल की नसों में स्टेंट डाला गया। गांगुली की एक धमनी में एंजियोप्लास्टी हुई थी, लेकिन इसके अलावा गांगुली की दिल की नसों में दो और रुकावटें हैं। अस्पताल ने कहा था कि गांगुली के दिल की नसों में बाकी ब्लॉकेज के लिए होने वाली अगली एंजियोप्लास्टी पर फैसला बाद में लिया जाएगा, क्योंकि वह पहले से काफी बेहतर हैं। डॉक्टरों ने उन्हें नियमित रूप से चेकअप कराने की सलाह दी थी।

हार्ट में दो थे ब्लॉकेज

कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में सौरव गांगुली का इलाज करने वाले डॉ आफताब खान ने बताया था कि सौरव गांगुली के हार्ट में दो ब्लॉकेज थे। अस्पताल की सीईओ डॉ रूपाली बसु और डॉ सरोज मंडल ने बताया था कि उनके हार्ट में कई ब्लॉकेज थे, जो ‘क्रिटिकल थे’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *