Fri. Nov 22nd, 2024

एसोसियेशन ने की पुरानी पेंशन बहाली की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन

-उत्तराखंड सरकार विधानसभा में संकल्प पारित कर केन्द्र सरकार को भेजे

देहरादून (Dehradun)। अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन (SC/st teachers association) ने पुरानी पेंशन (old pension) बहाली कि मांग की है। एसोसियेशन के प्रांतीय महामंत्री (state secretary) जितेंद्र सिंह बुटोइया (jitendra Singh butoiya) के नेतृत्व में रविवार को सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर MLA (sahdev Singh pundir) को मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य सरकार विधानसभा के माध्यम से संकल्प पारित कराकर केंद्र सरकार को भेजें। दूसरी तरफ, अखिल भारतीय न्यायिक सेवा का गठन करने के लिए भी संकल्प पारित कर केंद्र सरकार को भेजें। एसोसिएशन ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 309 के तहत सभी कार्मिकों की नियुक्ति से लेकर सेवानिवृत्ति तक सेवा शर्तों आदि को निर्धारित करने के लिए प्रदेश स्तर अधिनियम बनाने की भी मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में वीएस चौधरी, रणवीर सिंह तोमर, मानसिंह, वीरेंद्र सिंह, सतीश कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *