एससी-एसटी शिक्षक एसोसियेशन बोली, छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ाई जाए
-अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष संजय भाटिया व प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र सिंह बुटोइया में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन
देहरादून (dehradun)। अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन (sc-st teachers association) उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष (state president) संजय भाटिया (Sanjay bhaiya) व प्रांतीय महामंत्री (state secretary) जितेंद्र सिंह बुटोइया (jitendra Singh butoiya) ने समाज कल्याण विभाग की ओर से दी जाने वाली छात्रवृत्ति (shcolership) के लिए आवेदन की तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (cm trivendra Singh rawat) व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे (education minister Arvind Pandey) को ज्ञापन प्रेषित किया है।
उन्होंने कहा कि अभी तक काफी कम संख्या में छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है। अभिभावकों द्वारा प्रमाण पत्र बनाने में हो रही देरी के कारण भी आवेदन तिथि को बढ़ाने की मांग की जा रही है।
एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष व महामंत्री की ओर से अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के अनुदान को यथावत रखने की भी मांग की गई है। साथ ही कहा है कि यदि सरकार की ओर से अनुदान समाप्त करने का आदेश निरस्त नहीं किया जाटा तो एससीएसटी शिक्षक एसोसिएशन भी 21 दिसंबर से होने वाले आंदोलन का समर्थन करेगी।