दिल्ली में 29 नवंबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, वाहनों का 3 दिसंबर तक दिल्ली में प्रवेश वर्जित
-दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सीएनजी व इलेक्ट्रिक के अलावा सभी तरह के वाहनों का 3 दिसंबर तक दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। दिल्ली में स्कूल, कॉलेज और सभी तरह के शिक्षण संस्थान 29 नवंबर से दोबारा खुलेंगे। लेकिन, सीएनजी व इलेक्ट्रिक के अलावा सभी तरह के वाहनों का 3 दिसंबर तक दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी में प्रदूषण का स्तर सुधरने के बाद आज समीक्षा बैठक ली। बैठक में कई फैसले लिए गए हैं। गोपाल राय ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया है कि सभी सीएनजी व इलेक्ट्रिक वाहनों को दिल्ली की सीमा में 27 नवंबर से प्रवेश दिया जाएगा। लेकिन, सीएनजी व इलेक्ट्रिक के अलावा सभी तरह के वाहनों का 3 दिसंबर तक दिल्ली में प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।
प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी आज हुई सुनवाई
दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी आज सुनवाई हुई। बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट में कहा कि जो भी प्रतिबंध था, वह 21 नवंबर तक था, अब स्थिति बेहतर हो गई है। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 403 था, जो अब 290 पहुंच चुका है। रिपोर्ट बताती है कि हवा के कारण 26 नवंबर तक स्थिति में और भी सुधार होगा। इस पर कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण से लड़ने के लिए वैज्ञानिक तैयारी होनी चाहिए। आगामी दिनों में हवा का बहाव कैसा होगा। इसको लेकर तैयारी की जा सकती है।
कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा… आपने क्या किया
कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि जब मौसम खराब होता है, तो उपाय किए जाते हैं। वायु प्रदूषण रोकने के लिए भी उपाय किए जाने चाहिए। राष्ट्रीय राजधानी का यह हाल है। हम दुनिया को क्या संदेश दे रहे हैं। कोर्ट ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि हम सभी हवा के बहाव की वजह से बच गए। लेकिन, आपने क्या किया। इस पर सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि वायु प्रदूषण में कमी आई है, हम तीन दिन बाद फिर से मॉनीटर करेंगे।