हरिद्वार में 9 अप्रैल से स्कूल-कालेज बंद, वाहनों पर भी रोक
-जिलाधिकारी सी रविशंकर नेे जारी किए आदेश। महाकुंभ में शाही स्नान को देखते हुए लिए गया निर्णय
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। हरिद्वार जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान (शासकीय/अशासकीय) 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी सी रविशंकर नेे इसके आदेश जारी किए हैं। साथ ही ज्वलनशील पदार्थ लाने वाले वाहनों की आवाजाही भी बंद रहेगी।
गौरतलब है कि वर्तमान में हरिद्वार में महाकुंभ मेला 2021 का आयोजन किया जा रहा है। मेले में देश-विदेश व विभिन्न प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। श्रद्धालुओं के आने के कारण कोविड-19 संक्रमण के फैलने की प्रबल संभावना है, इसको ध्यान में रखते हुए हरिद्वार जनपद के शैक्षणिक संस्थान बंद किए जा रहे हैं।
ज्वलनशील रासायनिक पदार्थ लाने वाले वाहन प्रतिबंधित
हरिद्वार महाकुंभ में 12 व 14 अप्रैल को बड़े शाही स्नान होने हैं, ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के हरिद्वार में आने की संभावना है। दूसरी तरफ, कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही उक्त अवधि में विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में आने वाले भारी वाहनों व ऐसे वाहनों, जिनमें ज्वलनशील रासायनिक पदार्थ यानी गैस आदि आता है, उन पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है।