Mon. Nov 25th, 2024

छठी से आठवीं तक के लिए कल से खुलेंगे स्कूल, अभिभावक असमंजस में

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड में सोमवार यानी कल से (16 अगस्त) छठी से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए भी सरकार के आदेश पर स्कूल खोले जा रहे है। सरकारी, अशासकीय व निजी सभी स्कूलों को खोलने के लिए कहा गया है। हालांकि, यह भी मानक बनाया गया है कि अभिभावकों के सहमति पत्र के साथ ही छात्र-छात्राओं को स्कूल में प्रवेश मिलेगा। ऐसे में जिनके पास सहमति नहीं होगा, उन्हें स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा।

सरकार ने कल से छठी से आठवीं तक की कक्षाओं की पढ़ाई शुरू करने कह दिया। विभाग ने भी आदेश निर्देश जारी कर दिए। लेकिन, अभिभावक असमंजस में हैं। निजी स्कूलों ने कोविड को गंभीरता को समझते हुए अभी बच्चों को स्कूल आने की सूचना/ निर्देश (मैसेज) नहीं दी है। ऐसे में निजी स्कूलों के अभिभावक कल बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर अभी तक असमंजस में हैं। देखना यह होगा कि कल कितने बच्चे स्कूल पहुंचते हैं।

देहरादून जनपद में 1239 सरकारी, 900 से ज्यादा निजी और 11 केंद्रीय विद्यालय हैं। स्कूलों ने कल के लिए तैयारी कर ली है। लेकिन, फिलहाल लगता नहीं है कि अभिभावक कल बच्चों को भेजेंगे। देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल सती का कहना है कि स्कूलों को कक्षाओं के साथ ही परिसर को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं। बिना मास्क व थर्मल स्क्रीनिंग के छात्र, शिक्षक व कर्मचारी स्कूल में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। स्कूलों को सैनिटाइजर की व्यवस्था भी करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *