उत्तराखंड में स्कूल खोलने को लेकर शुरू हुई कसरत
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड में पूरी तरह स्कूल खोलने यानी बच्चों को बुलाने को लेकर कसरत ही रही है। ऐसे में जल्द स्कूल खुल सकते हैं। फिलवक्त, स्कूल खुले हैं। लेकिन, सिर्फ शिक्षकों को ही बुलाया जा रहा है।
राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले काफी काम हो गए हैं। ऐसे में अब बच्चों को भी स्कूल बुलाया जा सकता है। शिक्षा विभाग इसको लेकर तैयारी कर रहा है। पहले बड़े बच्चों को ही स्कूल बुलाया जाएगा।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि लगातार स्कूल बंद है, इससे पढ़ाई बहुत प्रभावित हुई है। अब कोरोना वायरस का संक्रमण कम हो रहा है, ऐसे में स्कूलों खोलने पर विचार किया जा सकता है