31 अक्टूबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल, मनीष सिसौदिया ने की घोषणा
–राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल, दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने मीडिया को दी जानकारी, पहले 5 अक्टूबर तक स्कूल बंद रखने के थे आदेश
-केंद्र सरकार ने अनलॉक 5 की गाइड लाइन में 15 अक्टूबर के बाद स्कूल खोलने की दी थी अनुमति, राज्यों को अपने हिसाब से निर्णय लेने को भी कहा था
-ऑनलाइन पढ़ाई पहले कि तरह ही जारी रहेगी, स्कूल खुलने पर भी जो छा त्र छात्रा स्कूल आना चाहेंगे, उन्हें लेना होगा अभिभावकों का लिखित अनुमति पत्र
शब्द रथ न्यूज। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलोंं को खोलने की तारीख फिर आगे बढ़ा दी है। शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। गौरतलब है कि अनलॉक 5 के तहत केंद्र सरकार ने 15 अक्टूूबर से स्कूलों को खोलने की छूट दी है। इससे पहले, अरविंद केजरीवाल सरकार ने 18 सितंबर को जारी आदेश में 5 अक्टूतबर तक स्कूल बंद रखने को कहा था।
मनीष सिसौदिया ने कहा है कि स्कूलों को खोलने से पहले सुरक्षा को लेकर नए दिशा-निर्देशों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। सोमवार को गाइड लाइन जारी की जाएगी। फिलहाल स्कूल बंद रहने पर पहले की तरह ही ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। कक्षाएं शुरू होने से पहले शिक्षक मास्क पहनने, सामाजिक दूरी व सैनिटाइजर के प्रयोग को लेकर छात्रों को जागरूक करेंगे। इसके लिए स्कूल परिसर में भी पोस्टर व बैनर लगाए जाएंगे।
केंद्र ने स्कूल खोलने की छूट दी है। लेकिन, कोविड से जुड़ी सावधानियों का पालन करने को भी कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया है। राज्यन सरकारें इसके आधार पर अपने नियम जारी करेंगे, जिनका स्कूलों को पालन करना होगा। ऑनलाइन मोड से पढ़ाई को प्राथमिकता दी जाए, यह सरकार भी चाहती है। यदि, छात्र ऑनलाइन पढ़ना चाहते हों, तो स्कूल को इसकी अनुमति देनी होगी। वहीं, स्कूल आने वाले छात्र छात्राओं को अभिभावकों की लिखित अनुमति के साथ स्कूल आना होगा।