उत्तराखंड में कक्षा 6 से 11 तक के स्कूल भी खुलेंगे
-शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सोमवार को सचिवालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। चर्चा के बाद कई बिंदुओं पर निर्णय भी लिया गया।
देहरादून (dehradun)। उत्तराखंड में कक्षा 9 व 11 की कक्षाएं इसी सोमवार शुरू की जाएंगी। जबकि, एक फ़रवरी से कक्षा 6 से 8 तक स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है, इसका प्रस्ताव कैबिनेट भेजने के लिए अधिकारियों का कहा गया है। शिक्षा मंत्री (education minister) ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी साझा की।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे (education minister Arvind Pandey) ने सोमवार को सचिवालय (secretariat) में (शिक्षा विभाग education department) की बैठक (meeting) ली। बैठक में दो दर्जन से ज्यादा विषय रखे गए। जिन पर चर्चा हुई और कुछ पर निर्णय भी लिया गया। बैठक के बाद हुई प्रेसवार्ता (press conference) में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले स्कूलों में ख़ाली पड़े प्रधानाचार्या की तैनाती या प्रभारी प्रधानाचार्यो की तैनाती की जाएगी। प्राथमिक और एलटी के पदों पर भी भर्ती (teachers appointment) की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। सत्रांत लाभ सभी शिक्षकों को दिया जाएगा, जो शिक्षक सत्रांत लाभ नहीं चाहते, उन्हें आवेदन करना होगा।
गेस्ट टीचर का बढ़ेगा मानदेय
शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य के स्कूलों में तैनात गेस्ट टीचर (guest teachers) का मानदेय बढ़ाया जायेगा, इसका प्रस्ताव बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
वहीं, अटल उत्कृष्ट स्कूलों के लिए जल्द ही कुमाऊं व गढ़वाल के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की जाएगी।