उत्तराखंड में 8 फरवरी से खुल जाएंगे स्कूल, गाइड लाइन जारी
-कोरोना महामारी के कारण सत्र की शुरूआत से ही बंद थे स्कूल। सोमवार से कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी स्कूल खुल जाएंगे। 5 तक के स्कूल रहेंगे बंद।
देहरादून (Dehradun)। उत्तराखंड में 8 फरवरी यानी सोमवार से कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी स्कूल खुल जाएंगे। स्कूलों को खोलने को लेकर मुख्य सचिव (chief secretary) ओमप्रकाश (Omprakash) ने आज गाइड लाइन जारी की हैं।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण वर्तमान शिक्षा सत्र में अभी तक स्कूल खुल ही नहीं पाए थे। शिक्षा सत्र की शुरूआत से ही ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। बोर्ड कक्षाओं की पढाई हालांकि पहले शुरू करवा दी गई थी। अब कक्षा 6 से 11वीं कक्षा तक की पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी। कक्षा पांचवीं तक के स्कूल फिलहाल बन्द ही रहेंगे, उन्हें ऑनलाइन ही पढ़ाया जाएगा।