Thu. May 29th, 2025

बदला निर्णय: अब दो अगस्त से 9वीं से 12वीं के छात्र छात्राएं ही जाएंगे स्कूल

-शिक्षा सचिव राधिका झा की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में स्कूल खोले जाने में बदलाव को लेकर निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्कूल खोलने को लेकर कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखा जाएगा। साथ ही सभी स्कूलों को अपनी खुद की SOP तैयार कर शिक्षा निदेशालय को भेजनी होगी।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड सरकार ने 2 अगस्त से कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया था। लेकिन, आज इस फैसले में बदलाव कर दिया गया है। अब 2 अगस्त को कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों को खोला जाएगा।

कक्षा 6 से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्र छात्राओं के लिए दूसरे चरण में स्कूल खुलेंगे। स्कूल खुलने का दूसरा चरण 16 अगस्त से शुरू होगा यानी 16 अगस्त से 6 से कक्षा आठवीं तक के छात्र-छात्रा स्कूल जाएंगे।

तय किया गया है कि 9वीं से 12वीं तक के बच्चे केवल 4 घंटे पढ़ाई करेंगे। वहीं, 16 जुलाई से जब छठी से आठवीं तक के स्कूल खुलेंगे तो उन्हें केवल 3 घंटे पढ़ाई कराई जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *