Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड में सोमवार से खुलेंगे स्कूल, जबरदस्ती छात्र-छात्राओं को नहीं बुलाएंगे स्कूल

-स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी किए निर्देश। छात्र छात्राओं को स्कूल आने के लिए अभिभावकों का सहमति पत्र कना आवश्यक। एसओपी का पालन न करने पर होगी कार्रवाई।

देहरादून (Dehradun)। कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डा उन के बाद बंद स्कूल कल यानी सोमवार 8 फरवरी से खुल रहेगें। लेकिन, शिक्षा निदेशक आरके कुंवर (education director RK Kunwar) ने निर्देश दिए हैं कि छात्र-छात्राओं (students) को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। स्कूल आने के लिए अभिभावकों सहमति पत्र जरूरी होगा। सहमति पत्र के बाद ही छात्र-छात्राओं को स्कूल बुलाया जाएगा।
शिक्षा निदेशक (education director) की ओर से शनिवार को सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों (CEO) को स्कूल खोलने के संबंध में निर्देश जारी किए गए। निर्देश ने कहा है कि सभी सीईओ अपने जनपदों में कक्षा 6 से 9 और 11 तक की कक्षाएं शुरू करने के लिए कार्रवाई करें। स्कूलों को खोलने के लिए शासन की ओर से जो एसआेपी (sop) जारी की गई है, उसका पालन सुनिश्चित करवाएं। इसकी अनदेखी पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करें।
शिक्षा निदेशक ने कहा कि जिन विद्यालयों में मिड डे मील की सुविधा दी जा रही थी, उनमें मिड डे मील दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *