निजी कालेजों की मनमानी, बंद के बावजूद करवा रहे बीएड की परीक्षा
– सरकार और शासन के आदेश निर्देश ठेंगे पर, विश्वविद्यालय प्रशासन भी छात्र-छात्राओं की सलामती के प्रति नहीं गंभीर। बीएड परीक्षा को लेकर रहा मौन।
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। उत्तराखंड सरकार ने तीन दिन के लिए सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान बंद करने ये आदेश जारी किए हैं। लेकिन, निजी शिक्षण संस्थानों की मनमानी जारी है। बंद के बावजूद वह आज बीएड की परीक्षाएं करवा रहे हैं। छात्र-छात्राएं बंद व परीक्षा को लेकर कल से परेशान थे। लेकिन, उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई।
परीक्षा करवा रहे निजी संस्थान एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबंध हैं। डीएवी व डब्ल्यूआईटी भी एचएनबी से संबद्ध हैं। उन्हें बंद कियाजा चुका है। ऐसे में वहां बीएड की परीक्षा नहीं हुई। लेकिन, निजी संस्थान परीक्षा करवा रहे है। जबकि, परीक्षा का प्रश्नपत्र एक ही है। निजी संस्थानों की इस तरह मनमानी सरकार व शासन के आदेश को मुंह चिढ़ा रही है।
एसोसियेशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल का इस सम्बन्ध में कहना है कि गढ़वाल विश्व विद्यालय की ओर से परीक्षाओं को लेकर कोई भी दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं, इसलिए परीक्षा करवाई जा रही है।