Thu. May 29th, 2025

अल्मोड़ा के वरिष्ठ पत्रकार दीप जोशी का निधन

शब्द रथ न्यूज। अल्मोड़ा में अमर उजाला (amar ujala) में चीफ सब एडिटर (chief sub editor) के पद पर कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार दीप जोशी (journalist deep Joshi) का निधन (death) हो गया। वह करीब 52 साल के थे। वे अपने पीछे बेटा और पत्नी छोड़ गए हैं।
दीप जोशी पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे। पिछले महीने उनका स्वास्थ्य खराब हुआ था, उन्होंने निजी अस्पताल में चेकअप कराया। इसके बाद उन्हें नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट दिल्ली (national heart institute dehli) में भर्ती कराया गया। जहां सोमवार की रात उनका निधन हो गया। उनके निधन से पत्रकार जगत के साथ ही क्षेत्र में शोक की लहर है।
दीप जोशी अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक के टाटिक गांव के मूल निवासी थे। बाद में उनका परिवार बोहराकून भीमताल में बस गया था। उनका अंतिम संस्कार रानीबाग हल्द्वानी स्थित चित्रशिला घाट में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *