अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूड़ी का निधन, सीएम धामी ने जताया शोक
वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूड़ी को बायपास सर्जरी के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था। सर्जरी के एक दिन बाद आज उनका निधन हो गया।
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार और अमर उजाला के स्टेट ब्यूरो चीफ राकेश खंडूड़ी का आज सुबह निधन हो गया। उन्होंने सुबह ऋषिकेश एम्स में अंतिम सांस ली। अमर उजाला उत्तराखण्ड के स्टेट ब्यूरो प्रमुख एवं वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूड़ी के डोईवाला (देहरादून) स्थित आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
