हरेला पर एसजीआरआर पीजी कालेज में शिक्षक कर्मचारियों ने पौधरोपण
देहरादून। श्रीगुरु रामराय महाविद्यालय पथरी बाग़ में हरेला पर्व मनाया गया। महाविद्यालय में 75 पौधे रोपे गए। शिक्षक कर्मचारियों ने अपने नाम का पौधा रोपा।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वीए बौड़ाई ने कहा कि हरेला त्यौहार हर साल पहाड़ व मैदान में धूमधाम से मनाया जा रहा है, इसमें हम प्रकृति के समीप जाते हैं। यह त्यौहार हरियाली का प्रतीक है, इस दिन हम प्रकृति के सालभर हरा भरा रहने के कामना करते हैं। माना जाता है कि इस दिन लगाए गए पौधे जल्दी ही जमीन में जड़ें मजबूत कर लेते हैं। प्राचार्य के संबोधन के बाद महोदय के महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। जामुन, बेल, नीबू, अमरूद, आंवला आदि फलदार पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण में डॉ एचवी पंत, डॉ संदीप नेगी, डॉ मधु सिंह, डॉ दीपाली सिंघल, डॉ विजय रावत, डॉ राकेश ढौंडियाल, डॉ हरीश जोशी, डॉ आनंद सिंह, डॉ श्यामवीर, डॉ ज्योति पांडेय, डॉ अनुपम सैनी, डॉ मनोज पुरोहित, डॉ राज बहादुर, मेजर प्रदीप सिंह, प्रो उमेश मैनाली सहित शिक्षक, शिक्षिकायें व कर्मचारी मौजूद रहे। महाविद्यालय में स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के रीजनल सेंटर के कर्मचारियों ने भी पौधरोपण किया।