Sat. Nov 23rd, 2024

एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस की 150 सीटों को एमसीआई की मान्यता

-एमसीआई ने मेडिकल काॅलेज को पत्र भेजकर सीटों की मान्यता की दी सूचना

देहरादून। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ में एमबीबीएस की 150 सीटों के लिए मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया (एमसीआई) ने मान्यता प्रदान कर दी है। मेडिकल काउंसिल की टीम ने हाल ही में मेडिकल काॅलेज व श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का इंस्पैक्शन किया था। इंस्सपैक्शन के दौरान मेडिकल काॅलेज का इंफ्रास्ट्रक्चर (आधारभूत सुविधाएं), फेकल्टी की संख्या, फेकल्टी के शोध पत्र, छात्र-छात्राओं के लिए मेडिकल संसाधन, लैब, हाईटेक लायब्रेरी की क्षमता सहित अन्य बिंदुओं का निरीक्षण किया गया।

काॅलेज के प्राचार्य डाॅ अनिल कुमार मेहता ने बताया कि मेडिकल एमसीआई की ओर से पत्र भेजकर 150 एमबीबीएस सीटों पर अनुमति की सूचना दी गई है। गौरतलब है कि श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ में एमबीबीएस की 150 सीटें व पीजी की 94 सीटें संचालित हैं। वर्ष 2015 में मेडिकल काॅलेज की एमबीबीएस सीटों को 100 से बढ़ाकर 150 किए जाने की अनुमति दी गई थी। वर्ष 2020 में एमसीआई ने 150 सीटों की मान्यता प्रदान कर दी गई। मेडिकल कालेज को मिली मान्यता का सीधा फायदा राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा। राज्य को हर वर्ष 150 नए डाॅक्टर मिल सकेंगे, जिससे राज्यवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

सरकार के सहयोगी के रूप में काम कर रहा है महंत इंद्रेश अस्पताल

कोविड-19 के संक्रमण के दौर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल उत्तराखण्ड सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोगी के रूप में कार्य कर रहा है। यह संस्थान उत्कृष्ट मेडिकल शिक्षा के साथ मेडिकल उपचार के क्षेत्र में उत्तर भारत में जाना पहचाना नाम है। एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज व श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल कई वर्षों से राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व योगदान दे रहा है। श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज के तहत संचालित श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल उत्तराखण्ड व आसपास के राज्यों पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तर-प्रदेश आदि के मरीजों के बीच लोकप्रिय अस्पताल है। मेडिकल काॅलेज में बेहतर शैक्षणिक माहौल, हाई क्वालीफाइड फैकल्टी, अत्याधुनिक लैब, आधुनिक संसाधनों से परिपूर्णं लाइब्रेरी आदि के कारण संस्थान मेडिकल छात्र-छात्राओं व शोधार्थियों का लोकप्रिय केन्द्र है। श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन प्रबन्धन ने मेडिकल काॅलेज प्रबन्धन को एमबीबीएस की 150 सीटों मिलने पर शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *