एसजीआरआर पीजी कालेज में योग व स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक
-एसजीआरआर पीजी कॉलेज देहरादून में एनएसएस की ओर से आयोजित किया गया है सात दिवसीय विशेष शिविर। आज शिविर के दूसरे दिन रहा योग एवं स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। एसजीआरआर पीजी कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवियों को योग, प्राणायाम व मेडिटेशन का प्रशिक्षण दिया गया। योग एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता की जानकारी देते हुए पतंजलि योग पीठ की प्रशिक्षु प्रियंका कोटनाला ने प्रशिक्षण दिया।
शिविर में स्वयंसेवियों ने दैनिक जीवन में योग को अपनाने व समाज में लोगों में योग के प्रति जागरुकता फैलाने का संकल्प लिया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राज बहादुर ने स्वयंसेवियों को प्रतिदिन योग एवं प्राणायाम के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्यामवीर, डॉ अनुपम सैनी, जिंतेंद्र व सुखविंदर आदि मौजूद रहे।