Mon. Nov 25th, 2024

एसजीआरआर विवि के कुलपति ने दिया सुझाव.. जैविक खेती से कम की जा सकती हैं फसल की लागत

-एसजीआरआर विश्वविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय कृषक दिवस, आयोजित किया गया कार्यक्रम

देहरादून। श्री गुरु राम राय (एसजीआरआर) विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चरल साइंसेज ने राष्ट्रीय कृषक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ यूएस रावत ने समेकित कृषि प्रबंधन पर अपनी बात रखी। साथ ही कृषि में आने वाली लागत को कम करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जैविक खेती को प्रोत्साहित करके खेती में आने वाली लागत को कम किया जा सकता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक उपाध्याय ने जैविक खेती करने के लिए विभिन्न सुझाव दिए। कार्यक्रम में उम्मेद सिंह सजवान, राजेंद्र प्रसाद कंडवाल, जसवीर सिंह आदि प्रगतिशील किसानों ने प्रतिभाग किया। स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चरल साइंसेज के निदेशक डॉ पीडी जुयाल के द्वारा कृषि उत्पादों के विपणन की उचित व्यवस्था पर जोर दिया। स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चरल साइंसेज की डीन डॉ मनीषा सिंह ने कृषक व विद्यार्थियों के आपस में संवाद के महत्व बात रखी। कार्यक्रम का संचालन डॉ एके सक्सेना ने किया गया। जबकि, डॉ खिलेंद्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ हितेंद्र कुमार, डॉ प्रियंका बनकोटी रावत, डॉ सुनीता सिंह, डॉ दीपक सोम, डॉ जेपी सिंह, डॉ गिरीश, डॉ वीके सिंह, डॉ शोभा, मेघा, शगुन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में कृषि स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र-छात्रायें ऑनलाइन जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *