जम्मू कश्मीर में शहीद हुए राकेश डोभाल पंच्च तत्व में हुए विलीन में विलीन
-शहीद राकेश डोभाल का सैन्य सम्मान के साथ पूर्णानंद घाट पर किया गया अंतिम संस्कार। शहीद के छोटे भाई मयंक ने दी उन्हें मुखाग्नि
-मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडे ने दी शहीद को श्रद्धांजलि, अंतिम यात्रा में हुए शामिल
शब्द रथ न्यूज। जम्मू कश्मीर के बारामुला क्षेत्र में पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए ऋषिकेश के राकेश डोभाल सोमवार को पंच्चतत्व में विलीन हो गए। सैन्य सम्मान के साथ पूर्णानंद घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के छोटे भाई मयंक ने उन्हें मुखाग्नि दी।
मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडे ने शहीद बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर राकेश डोभाल को श्रद्धांजलि दी और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सम्पूर्ण राष्ट्र शहीद के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखेगा।
पार्थिव शरीर देखकर मां और पत्नी हुए बेसुध
शहीद राकेश डोभाल का पार्थिव शरीर बीएसएफ के जवानों ने सैन्य सम्मान के साथ उनके गंगा नगर स्थित घर पर पहुंचाया। पार्थिव शरीर देखकर मां बिमला देवी और पत्नी संतोषी बेसुध हो गई।
10 वर्षीय बेटी ने शहीद पिता को किया सैल्यूट
शहीद की 10 वर्षीय बेटी आदित्य (मौली) ने जय हिन्द के नारे लगाकर पिता को सैल्यूट किया। मौली ने भारत माता की जय और देशभक्ति के नारे भी लगाए।