Mon. Nov 25th, 2024

18 साल से फरार डकैत गिरफ्तार, चढ़ा एसटीएफ के हत्थे

-मंगलौर हरिद्वार में आरोपी शकील सहित सात बदमाश वर्ष 2004 में एक परिवार को बंधक बनाकर लाखों के जेवर और नकदी लूटकर भाग गए थे। इस बीच पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। उसी दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली से मारा गया था।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। मंगलौर (हरिद्वार) में डकैती को अंजाम देने वाला 10 हजार का इनामी शकील 18 साल बाद एसटीएफ के हत्थे चढ़ा। डकैत के पांच साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि, एक पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है। आरोपी शकील को एसटीएफ ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि वर्ष 2004 में मंगलौर निवासी सजर के घर बदमाशों ने धावा बोला था। सात बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लाखों के जेवर/नकदी लूट लिए। मंगलौर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इस बीच पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। उसी दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली से मारा गया था।

मुजफ्फरनगर में भी कई घटनाओं को दिया अंजाम 

जांच में पता चला था कि डकैती में शकील उर्फ पहलवान निवासी शाहपुर मुजफ्फरनगर का हाथ है। वह डकैती का मास्टरमाइंड बताया जा रहा था। पुलिस ने उसे ढूंढने की कोशिश की। लेकिन, उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली। इस बीच पता चला कि उसने मुजफ्फरनगर में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है। अब एसटीएफ ने उसकी तलाश शुरू की तो सोमवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे हरिद्वार कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।

घर की हो चुकी है कुुर्की 

आरोपी शकील के खिलाफ जानसठ (मुजफ्फरनगर) में भी डकैती का एक मुकदमा दर्ज है। उसके खिलाफ दिल्ली, पश्चिमी यूपी के कई थानों में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं। पिछले साल उसकी मुजफ्फरनगर पुलिस से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें उसके एक पैर में गोली लगी थी। ज्यादातर घटनाओं में शामिल रहा नौशाद उर्फ छोटा 22 मार्च 2005 को मेरठ पुलिस की गोली से मारा गया था।था। कई जिलों की पुलिस आरोपी शकील की तलाश कर रही थी। शकील के घर की वर्ष 2008 में कुुर्की भी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *