शरत और मल्लिका (पति-पत्नी) गिरफ्तार, उन्होंने मेला प्रशासन को दिया चार करोड़ रुपए का बिल
-रविवार रात एसआईटी ने नोएडा स्थित इनके घर से दोनों की गिरफ्तारी की। गिरफ्तारी के बाद हरिद्वार एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। हरिद्वार कुम्भ मेले के दौरान हुए कोविड टेस्ट घोटाले के मुख्य आरोपियों को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी शरत पंत और मल्लिका पंत पति-पत्नी है। रविवार रात एसआईटी ने नोएडा स्थित इनके घर से दोनों की गिरफ्तारी की। गिरफ्तारी के बाद हरिद्वार एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया।
एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शरत पंत और मल्लिका पंत मैक्स कॉर्पोरेट्स सर्विसेज कंपनी के मालिक/पार्टनर है। इन्होंने नियमों के विरुद्ध कुम्भ मेले में कोरोना टेस्ट करने का कॉन्ट्रैक्ट लिया है। साथ ही इन्होंने फर्जी डेटा बनाकर करीब चार करोड़ रुपये के बिल मेला प्रशासन को दिए थे।अभी तक इन्हें 15 लाख का भुगतान भी किया गया। एसएसपी ने कहा कि अभी 5 और लोग पुलिस के रडार पर हैं। इनकी जांच की जा रही है। जल्द उनकी सच्चाई भी सामने आ जाएगी।