शासन ने जोड़ दिया नौशनली शब्द, गुरुजी को उठाना पड़ गया भारी नुकसान
-नौशनली शब्द को आदेश में जोड़ने के कारण तमाम शिक्षकों से की जा रही है रिकवरी, शिक्षकों व शिक्षक संगठनों में रोष, राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन की चेतावनी
-अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष yogesh tyagi व महामंत्री सुभाष चौहान ने किया विरोध, नौष नली शब्द में संशोधन की मांग
देहरादून (Dehradun)। शासनादेश में जोड़े गए ने नौशनली शब्द के कारण शिक्षकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। शासन की ओर से इसी शब्द को आदेश में जोड़ने के कारण तमाम शिक्षकों से रिकवरी recovery की जा रही है। इससे शिक्षक व शिक्षक संगठनों में रोष है।
अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री (national secretary) सुभाष चौहान (Subhash Chauhan) ने बताया कि संगठन लंबे समय से एक जनवरी 2006 में पदोन्नति पाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं (promoted teachers) को 1-1-2006 से 17140 व 18150 वेतनमान देने की मांग कर रहा है। राज्य सरकार ने 28 दिसंबर 2018 से 1-1-2006 में पदोन्नति होने वाले शिक्षक- शिक्षिकाओं को 17140 वेतनमान देने का शासनादेश जारी किया। लेकिन, आदेश में नोशनली (noshnali) शब्द जोड़ दिया गया है। इससे 2006 से 2018 तक 17140 का लाभ लेने वाले शिक्षकों से अब रिकवरी की जा रही है। संगठन की ओर 17140 वेतनमान के संबंध में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को कई बार ज्ञापन प्रेषित किया गया। लेकिन, इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
नौशनली शब्द में किया जाय संशोधन
अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष (national president) योगेश त्यागी का कहना है कि वर्ष 2006 से वर्तमान तक पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों को 17140 का लाभ दिया जाए। उतराखण्ड में वित सचिव ने 28 दिसंबर के शासनादेश में जो नौशनली शब्द जोड़ा है, उसमें संशोधन किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी शिक्षक-शिक्षिका से रिकवरी की गई, तो राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन के लिए संगठन मजबूर होगा।
विधायक सांसदों को पुरानी पेंशन, कर्मचारी को क्यूं नहीं
राष्ट्रीय महामंत्री सुभाष चौहान ने कहा कि वर्ष 2005 के बाद नियुक्ति पाने वाले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को पुरानी पेंशन का लाभ मिलना चाहिए। जब विधायक व सांसदों को पुरानी पेंशन का लाभ मिल सकता है तो कर्मचारियों को क्यों नहीं?
समस्याओं का जल्द हो समाधान
राष्ट्रीय प्रवक्ता (national spokmen) सैन सिंह नेगी (sain Singh negi) ने कहा कि वर्तमान समय में पुरानी पेंशन के लिए आंदोलन चल रहें हैं। अखिल भारतीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन इस आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर पर पुरजोर तरीके से चलायेगा। अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि 17140 वेतनमान की समस्या का समाधान शासन स्तर से जल्द किया जाए। साथ ही 2005 के बाद नियुक्ति पाने वाले शिक्षक- शिक्षिकाओं को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए।
राष्ट्रीय स्तर पर होगा व्यापक आंदोलन
मध्य प्रदेश से नितीश कुमार, राजस्थान से उमाकांत शर्मा, उतर प्रदेश से अतुल कुमार, उतराखण्ड से से शशि भूषण, महेश गिरी, कल्पना बिष्ट, उमेश चौहान व उतर प्रदेश से नरेश कौशिक आदि ने कहा कि यदि मांग पूरी नहीं की जाती है तो अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक आंदोलन करेगा।